Free Sauchalay Yojana Online Apply 2024 : जब से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं, तब से वो लगातार स्वच्छता को लेकर कई अलग अलग कार्यक्रम कर रहे है. स्वच्छ भारत अभियान भी चला रहे है और कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की है जिसके तहत देश को नगरिकों को कुछ प्रोत्साहन राशी देकर स्वच्छता को लेकर जागरुक करते रहते है.
इसी स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार घर घर शौचालय बनाने पर भी जोर दे रही है. जिसके तहत शौचालय बनाने के लिए 12000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं गरीब लोग इस योजना में आवेदन करके शौचालय बनाने के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना 2024 : नई लिस्ट जारी जल्दी देखे अपना नाम
इस योजना में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अगर आप चाहे तो ग्राम प्रधान (सरपंच) व ग्राम विकास अधिकारी के पास जाकर इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना
शौचालय योजना भारत की केन्द्र सरकार की एक ऐसी योजना है जो स्वच्छता अभियान के तहत भारत में शौचालयों के निर्माण को प्रोत्साहन देती है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में शौचालय का निर्माण करके करके स्वच्छता को बढावा देना है ताकि लोग स्वस्थ रह सके और बिमारियां ना फैले।
प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना (PM Swachh Bharat Mission – Gramin) के तहत शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपये की सहाता प्रदान की जाती है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण और प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है, और आवश्यक सहायता राशि स्थानीय सरकारों द्वारा प्रदान की जाती है। इसलिए, सहायता राशि में भिन्नता हो सकती है।
प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना पात्रता
प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना की पात्रता के लिए निम्नलिखित मापदंड हो सकते हैं:
- योजना ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय की आवश्यकता को पूरा करने के लिए है, इसलिए आवेदक का निवास स्थान ग्रामीण क्षेत्र में होना चाहिए।
- योजना के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर (BPL) और वंचित वर्गों को प्राथमिकता दी जाती है, ताकि उन्हें शौचालय की सुविधा प्रदान की जा सके।
- योजना के लाभार्थी के घर पहले से बना शौचालय नहीं होना चाहिए।
ये मापदंड विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए व्यक्तिगत योजना की वेबसाइट या स्थानीय प्रशासन से अधिक जानकारी के लिए संपर्क करना उपयुक्त होगा।
शौचालय योजना जरुरी दस्तावेज
अगर आप शौचालय के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जिसकी पूर्ति करने के बाद तब शौचालय योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेज जो निम्न प्रकार है-
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- फोटो
Free Sauchalay Yojana Online Apply – शौचालय योजना में आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे:
- इसके लिए सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन (SBM) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने शौचालय निर्माण योजना का फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में अपना मोबाईल नंबर, नाम, लिंग, पता और राज्य भरकर सबमिट कर देना होगा.
- फिर उसी पेज में नीचे Login का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर, OTP और कैपचा डालकर Sign-in करना होगा.
- अब आपको Top Left Side में तीन डॉट वाले आईकन पर क्लिक करके “New Application” पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको सामने स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण योजना का पूरा फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में सबसे पहले आपको अपनी बैसिक डिटैल जैसे राज्य, जिला और ब्लॉक चुनना होगा.
- अगले चरण में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर वेरिफाई करना होगा.
- तिसरे और अंतिम Section में आपको अपना IFSc कोड और वो बैंक अकाउंट डालना है जिसमें आप ये 12000 रुपये की सरकारी सहायता लेना चाहते है.
- फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद सबसे नीचे “Apply” पर क्लिक कर देना है.
बस इतना करते ही आपका शौचालय निर्माण योजना में आवेदन पूरा हो चुका है, अब आपके घर का सर्वे किया जाएगा. और अगर सर्वे में आप इस योजना के लिए पात्र होते है तो ये 12,000 की सरकारी सहायता आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी.
इसके अलावा आप उपर बताई प्रोसेस को फॉलो करके लॉगइन करके अपना पीएम शौचालय निर्माण योजना में अपना स्टेटस भी चैक कर सकते है.
Very good
Nice
Hot
Mast
Yojana
Abhi ek hai ek aur chahie sar
12
Hii
Hii
Hii I’m saloni sharma
Hi
Malkhan batham
1200milne chaiye
1200
Hama chia
Hama chia mudi Ji hamra ghar ki shat tuti aaa
Hello sir please give me 12000 thousand rupees I gave to one bathroom
Mujko sauchaly bnwane ke liye 12000 ruppe de dijiyee
Amit surname639293@gmail.com
12000
Ham log Garib hai please mam log ki madad karo
Hello Sar
Yes
Mere pass shauchaly nahi h hamko v ye yojana chaiye
Yes muje chahiye
Ham log garib hai please hamari madad karo
Mere..Pass.Nhi.he.Koi.Sohchalay..Mujhe.Bhi.Chahiy.Pm.Ji.,😥😥
Awash yojna ke liye
Arvind Patle
Hi
Hmare pass nhi ha hame bhi cahiye
Hii
Hiralal bariya shab me to kya hua
Hello
Aavas
Mar pas nhi h muj be chay
Shauchalay Bana ga
Ham bhi