CTET July Notification जरी, 7 July को  होगी परीक्षा

Central Teacher Eligibility Test (CTET)  जुलाई 2024 के लिए Notification जारी कर दिया गया है, परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को दो परीक्षाओं में शामिल हो जाएंगी।

  • पहली  सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक 
  • दूसरा  दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक

CTET एक राष्ट्रीयस्तर की परीक्षा है जो उन के लिए अयोजित की जाती है जो केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय सही सरकारी स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं। परीक्षा दो पेपरों में अयोजित की जाती है, पेपर 1 उन के लिए है जो प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं और पेपर 2 उन के लिए है जो उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं।

CTET के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीद्वारों को CTET की offical website  https://ctet.nic.in/ पर जाना होगा और ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारिक  2 अप्रैल, 2024 है।

CTET Application Fee

Paper 1Paper 2Both 1+2
General/OBC₹1000/-₹1000/-₹1200/-
SC/ST/PwD₹500/-₹500/-₹600/-

CTET जुलाई 2024 अधिसूचना कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • आवेदन अवधि(Application Period): ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च 2024 से 2 अप्रैल 2024 तक 
  • परीक्षा तिथि(Exam Date): CTET परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली है।

CTET के लिए केसे करे apply ( CTET July 2024 Notification apply online)

  1. CTET  की Offical Website https://ctet.nic.in/  पर जाये
  2. CTET Application Form” पर जाये
  3. registration number and password डाले और login करे
  4. फिर “application” पे जाके “details” भरे और documents अपलोड करे
  5. Submit” के बाद payment fee भरे

CTET के लिए सिलेबस (CTET July Notification syllabus)

पेपर 1:

  • बच्चों का विकास और शिक्षा विज्ञान
  • भाषा-1 (हिन्दी)
  • भाषा-2 (अंग्रेजी)
  • Math
  • पर्यावरण अध्ययन

पेपर 2:

  • बच्चों का विकास और शिक्षा विज्ञान
  • भाषा-1 (हिन्दी)
  • भाषा-2 (अंग्रेजी)
  • Math
  • विज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान

पीडीऍफ़ को डाउनलोड करे : download pdf

Website पर जो information है ये offical साईट  https://ctet.nic.in/  से ली गए है अगर आपको और जाना है तो आप पे जाये

Faq

1. CTET जुलाई 2024 Notification कब जारी होगी?

CTET जुलाई 2024 Notification की सटीक तारीख 7 मार्च, 2024 है | हालाँकि, आप अपडेट के लिए आधिकारिक CTET वेबसाइट (https://ctet.nic.in/) को चेक करके

2. CTET जुलाई 2024 परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न क्या है?

Notification में CTET परीक्षा पैटर्न इसमें आम तौर पर दो पेपर होते हैं: प्राथमिक (कक्षा 1-5) के लिए पेपर I और प्रारंभिक(कक्षा 6-8) के लिए पेपर II प्रत्येक पेपर में विशिष्ट अंकन योजनाएँ होती हैं।

Leave a Comment