Mahila Coir Yojana सरकारी योजना है, जो महिलाओं को coir कॉयर उद्योग जिसे नारियल उद्योग भी कहते है उसमे में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है। योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओं को कॉयर उद्योग (नारियल उद्योग) से संबंधित सभी नौकरियों के लिए प्रशिक्षण (Training) की सहायता देती है। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपनी आय बनाए रखने में मदद करती है।
योजना के तहत, महिलाओं को कॉयर उद्योग में व्यवसाय शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक का रिन (loan) मिल सकता है।कर्ज की ब्याज दर 4% प्रति वर्ष है। रिन की चुकौत अवधि 5 साल है।
2 लाख रुपये तक का Loan – ब्याज दर 4%प्रति वर्ष – चुकौत अवधि 5 साल है।
योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप Official वेबसाइट पर जा सकते हैं:
Official website: http://coirboard.gov.in/
योजना के लिए पात्रता (mahila coir yojana eligibility)
योजना के लिए पात्र होने हेतु आपको इस मे आना होगा :
- महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए
- उनकी उम्र 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए
- उन्हें कम से कम 10वीं कक्षा पास होनी अनिवार्य है
- उनका पारिवारिक आय (वार्षिक उत्पादन)1 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए
यह भी पढ़े : ——— releted artical ——-
Mahila Coir Yojana जरुरी documents
आपको apply करने के किये जरुरी documents :
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पैन कार्ड (PAN card)
- निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (initial qualification certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) (Caste Certificate (if applicable))
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)
केसे करे आवेदन (Mahila Coir Yojana apply process)
- Mahila Coir Yojana की Offical Website http://coirboard.gov.in/ पर जाएं
- वेबसाइट पर “online aavedan karen” tab पर click करे
- आवेदन पत्र को ध्यान से भरें अपने जरुरी Documents को लेकर
- आवेदन पत्र को स्कैन करें और इसे वेबसाइट पर उपलब्ध अपलोड लिंक के माध्यम से अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भरे
Coir Yojana के लाभ
Mahila Coir योजना से महिलाओ को ये लाभ होंगे –
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलती है , अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलती है ,योजना से महिलाओं को , रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं ,कॉयर उद्योग के विकास में मदद मिलती है
इस website पर दी गए जानकारी offical website इसे लीगे है : source
3 thoughts on “अब महिलाओ को मिलेगा २ लाख तक का Loan , केसे करे apply – Mahila Coir Yojana”